जयपुर। राजस्थान में अनुसूचित जाति की सर्वोच्च संस्था डॉ. अम्बेडकर मेमोरियल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान, जयपुर के अगले माह होने वाले चुनाव को लेकर समाज में सरगर्मियां तेज हो गई है। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी जेपी विमल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जे पी विमल ने कार्यभार संभालते ही चुनाव की तैयारियां प्रारंभ कर दी है। आवश्यक तैयारियां पूरी होने पर विस्तृत चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। वेलफेयर सोसायटी के पास जयपुर के झालाना डूंगरी क्षेत्र में लगभग 22500 वर्ग मीटर भूमि पर अपना खुद का भवन है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य अंचलों में भी भूमि और भवन है। करीब साढ़े चार सौ करोड़ रुपए की परिसंपत्तियों के संरक्षण और संवर्धन का जिम्मा वेलफेयर सोसायटी के पास होने से अनेक दिग्गज चुनाव में उतरते रहे है।
चुनाव अधिकारी जेपी विमल ने बताया कि चुनाव में 75000 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसमें महिला मतदाताओं की संख्या 15000 है। इस बार 7000 हजार नए मतदाता जुड़े है। प्रदेश के सौ से अधिक मतदान केंद्र पर मतदान होगा। अनुसूचित जाति के राजस्थान में कार्यरत एवं सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस सहित केन्द्रीय एवं राज्य सेवाओं के अधिकारी-कर्मचारी चुनाव में मतदान करेंगे। इस बार सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा और सेवानिवृत्त आईपीएस अधिकारी सत्यवीर सिंह मुख्य रूप से अध्यक्ष की दौड़ में बताए जा रहे हैं।
डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा को अध्यक्ष पद पर रहने का अनुभव होने तथा पुलिस महानिदेशक जैसे उच्च पद पर रहने का लाभ मिलता दिख रहा है। समाज के प्रबुद्धजन मेहरड़ा से मिलकर चुनाव लड़ने का लगातार आग्रह भी कर रहे हैं।




















