डॉ. नीरज के. पवन ने खेल मैदानों का किया निरीक्षण

0
96

जयपुर। शासन सचिव युवा मामले एवं खेल विभाग राजस्थान सरकार एवं अध्यक्ष राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद डा.नीरज के.पवन 5वें खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की तैयारियों को जल्दी से जल्दी फाइनल टच देने के लिए सभी मैदानों का निरीक्षण किया और 22 नवंबर तक इन्हें पूरा करने के निर्देश दिए।

डा. नीरज के पवन ने शुक्रवार को इंडोर स्टेडियम सहित अन्य मैदानों पर जाकर वहां चल रही तैयारियों को देखा और जल्द से जल्द उन्हें पूरा करने के लिए कहा। इंडोर स्टेडियम में जहां वुडन फ्लोर की घिसाई का काम चल रहा है। वहीं एथलेटिक्स ट्रेक पर मरम्मत कार्य प्रगति पर है, जबकि बैडमिंटन हॉल में कोट्र्स करीब-करीब तैयार हैं।

सीटिंग अरेंजमेंट्स किये जा रहे हैं और लाइटिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। साथ ही, साइकिलिंग वेलोड्रम भी तैयार हो गया है। उन्होंने बताया कि जयपुर के साथ ही छह अन्य संभाग मुख्यालयों पर आयोजित होने वाले इन गेम्स की चल रही तैयारियों के संबंध में अजमेर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, भरतपुर व कोटा के जिला प्रशासन के साथ भी एक बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये आयोजित की जा चुकी है और उनसे व्यवस्थाओं के संबंध में फीडबैक लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here