जवाहर कला केन्द्र में नाटक उपहार का मंचन आज

0
219

जयपुर। नुपूर संस्था और थिएटर ग्रुप पैल दूज की ओर से बुधवार को जवाहर कला केन्द्र में नाटक ‘उपहार’ का मंचन किया जाएगा। वरिष्ठ नाट्य निर्देशक संदीप मदान की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में यह आयोजन किया जा रहा है। यह विशिष्ठ प्रस्तुति मुख्यत: बच्चों के लिए तैयार की गयी है।

कृष्णायन में सुबह 10:30 बजे बच्चों के लिए नाटक होगा। शाम सात बजे हर उम्र के कला प्रेमी शो देख सकेंगे। भाव और प्रेम से ओत प्रोत यह प्रस्तुति तीन बच्चों की कहानी है जिसे नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा की डायरेक्टर रहीं त्रिपुरारी शर्मा ने लिखा है। नाटक के पात्र तीनों बच्चे स्नेह की डोर से बंधे हुए हैं और मासूमियत के साथ इस रिश्ते को और मजबूती प्रदान करने के लिए उपहार का सहारा लेते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here