खनिज विभाग का वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक का चालक चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
261

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की सवाई माधोपुर टीम ने शुक्रवार को कार्रवाई करते हुए खनिज विभाग सवाई माधोपुर के वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक के निजी चालक को परिवादी से चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वहीं इस कार्रवाई में दौरान आरोपित वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक फरार हो गया। जिसकी एसीबी की टीम तलाश की जा रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी

ने बताया कि एसीबी की सवाई माधोपुर टीम को परिवादी ने शिकायत दी कि उसने एक्सईएन ऑफिस डिस्कॉम बौंली जिला सवाई माधोपुर की सरकारी बिल्ड़िग के निर्माण कार्य के लिए रवन्नाशुदा बजरी ड़लवाई थी। खनिज विभाग का वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह उक्त बजरी पर पेनल्टी लगाने की धमकी देकर कोई कार्रवाई नहीं करने की एवज में एक लाख रूपये की रिश्वत की मांग कर रहा है।

एसीबी की सवाई माधोपुर टीम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन कर ट्रेप की कार्रवाई करते हुए ख्वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह की मांग के अनुसरण में उसके कहे अनुसार उसके निजी चालक आलोक सिंह को परिवादी से चालीस हजार रूपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार किया गया है। आरोपित वरिष्ठ भू-वैज्ञानिक अजय प्रकाश सिंह को एसीबी की ट्रेप की कार्रवाई की भनक लगने पर अपने निवास से फरार हो गया। जिसकी तलाश जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here