जयपुर। सीकर रोड पर शनिवार—रविवार की मध्यरात्रि जयपुर महापौर कुसुम यादव के बेटे की तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई। जिसके बाद कार पलट गई। गनीमत रहीं कार में सवार चारों युवकों को मामूली सी चोट आई। बताया जा रहा है कि चार दोस्त पार्टी कर अपने घर लौट रहे थे। तभी ड्राइविंग करते समय बातचीत के दौरान कार का संतुलन बिगड़ गया।
शनिवार देर रात जयपुर हेरिटेज महापौर कुसुम यादव का बेटा अपने तीन दोस्तों के साथ जन्मदिन की पार्टी कर घर लौट रहा था। बताया जा रहा है शनिवार—रविवार की मध्यरात्रि महापौर का बेटा देवांश अपने तीन दोस्तों के साथ सीकर पर जन्मदिन की पार्टी कर घर लौट रहा था। तभी बातचीत करते वक्त ध्यान भटक गया और तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ढेर के बालाजी के पास पेड़ से टकरा गई।
टक्कर के बाद पेड़ टूटने के साथ ही एक्सयूवी कार रोड पर पलटी खा गई। राहगीरों ने कार में सवार चारों दोस्तों को जैसे-तैसे बाहर निकाला। कार का रजिस्ट्रेशन महापौर के पति अजय यादव के नाम से है। हादसे के मौके पर पहुंची क्रेन ने क्षतिग्रस्त कार को रोड से साइड में किया।