जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके पास से 4 ग्राम 33 मिलीग्राम एमडी ड्रग्स (क्रिस्टल) बरामद किया है।
इसके अलावा ड्रग्स बेच कर मिले 66 हजार 500 रुपए भी जब्त किए है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित पूर्व में भी मादक पदार्थ की सप्लाई करने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले तस्कर सज्जन(30) निवासी थाना जसवंतगढ़ जिला नागौर हाल कर्मचारी स्काई हाईट होटल राजापार्क को गिरफ्तार किया है।
जिसके कब्जे से 4 ग्राम 33 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी. ड्रग्स (क्रिस्टल) बरामद की है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।