ऑनलाइन मादक पदार्थ की सप्लाई करने वाला तस्कर गिरफ्तार

0
86

जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) जयपुर पूर्व ने कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन मादक पदार्थ (स्मैक) की सप्लाई करने वाले एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम ने आरोपित तस्कर के पास से 16 ग्राम स्मैक बरामद की। जिसकी वह डिलीवरी करने जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने आरोपित के पास से (दुपहिया ) एक बाइक भी जब्त की है। जिसका उपयोग स्मैक डिलीवरी के लिए किया करता था। फिलहाल आरोपित से पुलिस टीम पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर(पूर्व) संजीव नैन ने बताया कि जयपुर शहर में कमिश्नरेट की ओर से चलाये जा रहे ऑपरेशन ‘क्लीन स्वीप’ के तहत डीएसटी पूर्व और आदर्श नगर थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जयपुर में नशे की सप्लाई करने वाले एक शातिर तस्कर नीरज (24) निवासी कठपुतली नगर कच्ची बस्ती ज्योति नगर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान तस्कर नीरज के पास से 16 ग्राम स्मैक व परिवहन में प्रयुक्त वाहन बुलेट बाइक को जब्त किया।

गिरफ्तार आरोपित नीरज से पूछताछ में सामने आया कि वह छह महीने से ज्यादा समय से स्मैक बेचने का काम कर रहा है। स्मैक को ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया के नीचे एक युवक देकर गया था। यह स्मैक 3 हजार 500 रुपए प्रति ग्राम के हिसाब से देकर गया वह इस स्मैक की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहकों और स्मैक पीने वालों को 300 से 350 रुपए प्रति टोकन के हिसाब से बेचता है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here