जयपुर। हरमाड़ा थाना पुलिस ने जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपित के पास से 6.47 ग्राम स्मैक और 6 हजार 560 रुपए भी बरामद किए गए है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपित छात्रों को नशा बेचता था। उस पहले भी नशा बेचने के कई मामले दर्ज है। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान सहाय मीणा ने बताया कि पुलिस मुख्यालय की ओर से मादक पदार्थों की तस्करी के लिए एक विशेष अभियान चला रखा हैं। इसके तहत हरमाड़ा थाना पुलिस ने मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले रोशन (25) निवासी सिलकी बाड़ा खंडेला मोड जिला सीकर को गिरफ्तार किया गया है।
जिसके पास से 6.47 ग्राम स्मैक और 6 हजार 560 रुपए भी जब्त किए गए है। पुलिस पूछताछ में आरोपित से सामने आया कि वह छात्रों को नशे की खेप सप्लाई किया करता था। उसके संपर्क में कई युवक हैं, जो उससे नशा लेते थे। पुलिस आरोपित तस्कर से अवैध मादक पदार्थ स्मैक की खरीद—फरोख्त के बारे में पूछताछ कर रही है।




















