छह करोड़ रूपये की मादक पदार्थ को किया नष्ट

0
198
Drugs worth Rs 6 crore destroyed
Drugs worth Rs 6 crore destroyed

जयपुर। जिला जयपुर दक्षिण पुलिस की ओर से जब्त की गई छह करोड़ रूपये की अवैध मादक पदार्थ नियमानुसार कार्रवाई करते हुए नष्ट करवाया गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि जिला जयपुर दक्षिण पुलिस की ओर से अशोक नगर ज्योति नगर,मानसरोवर,मुहाना,श्यामनग,विधायकपुरी और सोडाला थाना पुलिस द्वारा जब्त किए गए आठ क्विंटल19 किलोग्राम गांजा, 38 किलो 544 ग्राम डोडा पोस्त,12 ग्राम 452 ग्राम चरस, 59 ग्राम एमडीएमए को नियमानुसार कार्रवाई करते हुए नष्ट कराया गया है। नष्ट की गई अवैध मादक पदार्थ की बाजार कीमत छह करोड रूपये आकी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here