शराब के नशे में किराएदार ने चाकू से गोदकर की दादी-पोते की हत्या

0
370

जयपुर। सांगानेर थाना इलाके में सोमवार देर शाम शराब के नशे में एक किराएदार ने धारदार हथियार से दादी-पोते की हत्या कर दी। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि हत्या के बाद आरोपी मौके से भागने लगा तो स्थानीय लोगों ने पीछा कर उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर सबूत जुटाने के लिए मौके पर फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम को बुलाया है। साथ ही परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। जो घटना के समय घर पर नहीं थे।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि घटना सांगानेर थाना इलाके के रघुनाथपुरी की है। जहा सोमवार देर शाम किराएदार मनोज बैरवा ने मकान मालकिन प्रेम देवी (55) की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इस दौरान प्रेम देवी का पोता गौरव (7) वहीं मौजूद था। दादी को मारने पर वह जोर-जोर से चिल्लाने लगा तो आरोपी मनोज बैरवा ने उसकी भी हत्या कर दी। इसके बाद दोनों के शव घर में बने पानी के टैंक में डाल भागने लगा तो स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित मनोज बैरवा सोमवार दोपहर में शराब पीकर घर आया था।

प्रेम देवी से उसका आए दिन झगड़ा होता रहता था और सोमवार दोपहर को भी उसका झगड़ा हुआ। इस पर उसने गुस्से में आकर प्रेम देवी की हत्या कर दी। पोते गौरव ने दादी को मारते देखा तो जोर-जोर से चिल्लाने लगा। इस पर उसने गौरव को पकड़ा और चाकू से गोदकर उसको भी मार डाला। उसने शवों को छुपाने के लिए पानी के टैंक में डालता,इससे पहले ही लोगों ने देख लिया। जिसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। वारदात के दौरान घर के अन्य लोग घर पर नहीं थे। जिन्हे सूचना दे दी गई है। मंगलवार को शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here