दुर्गाबाड़ी में दुर्गा पूजा-2025 महोत्सव 27 से

0
188
Durga Puja-2025 festival in Durgabari from 27th
Durga Puja-2025 festival in Durgabari from 27th

जयपुर। जयपुर दुर्गा बाड़ी एसोसिएशन की ओर से दुर्गा पूजा-2025 का आयोजन कांति चंद्र रोड बनीपार्क स्थित दुर्गाबाड़ी में 27 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. सुदीप्तो सेन, वरिष्ठ अध्यक्ष पद्मश्री स्वप्न गुप्ता, महासचिव मीता गुहा एवं कोषाध्यक्ष कुणाल मुखर्जी सहित अन्य पदाधिकारी आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।

पहली बार मिट्टी की प्रतिमाओं के साथ पत्थर की मूर्तियों का भी पूजन किया जाएगा। बंगाली कारीगरों ने दोनों प्रतिमाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं। विसर्जन मिट्टी की प्रतिमाओं का ही किया जाएगा।

पूजा कार्यक्रम की शुरुआत 27 सितम्बर को आनंद मेला (बंगाली फूड फेस्टिवल) और बोधन से होगी। 28 सितम्बर को षष्ठी पूजन, 29 सितंबर को सप्तमी पूजा, 30 सितम्बर को अष्टमी एवं संधि पूजा तथा 1 अक्टूबर को नवमी पूजन होगा। प्रतिदिन पुष्पांजलि, भोग वितरण, संध्या आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। दो अक्टूबर को दशमी पूजा के बाद सिंदूर उत्सव होगा। इसी दिन मूर्तियों का विसर्जन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here