पौष बड़ा महोत्सव में पूर्व डीजी के धक्का मुक्की के बाद आक्रोशित भीड़ ने ड्राइवर से की मारपीट

0
61

जयपुर। वैशाली नगर थाना इलाके में स्थित खातीपुरा तिराहे पर शनिवार देर शाम पौषबड़ा महोत्सव में प्रसादी वितरण के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई। जिसके बाद वहां यातायात जाम हो गया। इसी दौरान पूर्व डीजी नवदीप सिंह की कार जाम में फंस गई और प्रसादी लेने पहुंचे श्रद्धालुओं से उनकी कहासुनी हो गई। जिसके बाद पूर्व डीजी ने भीड़ को पिस्टल दिखा दी। जिसके बाद श्रद्धालुओं में रोष फैल गया ।

श्रद्धालुओं की भीड़ इन बात का विरोध करते हुए हंगामा शुरु कर दिया। इसी दौरान पूर्व डीजी के ड्राइवर भी भीड़ से उलझ पड़ा और स्थानीय श्रद्धालुओं ने ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। मारपीट की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आपसी समझाईश कर मामला शांत करवाया।

गौरतलब है कि खातीपुरा तिराहे पर शनिवार देर शाम पौषबड़ा वितरण कार्यक्रम किया जा रहा था। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ प्रसादी ग्रहण करने पहुंची इस कार्यक्रम में स्थानीय बीजेपी नेता लालचंद कटारिया और विधायक गोपाल शर्मा भी मौके पर मौजूद थे। इसी दौरान पूर्व डीजी नवदीप सिंह वहां से गुजर रहे थे।

तभी जाम में उनकी कार फंस गई और नवदीप सिंह की भीड़ से कहासुनी हो गई। कहासुनी धक्का -मुक्की में तब्दील हो गई। इसी दौरान पूर्व डीजी नवदीप सिंह ने आवेश में आकर भीड़ पर पिस्टल तान दी और उनके ड्राइवर ने भीड़ से धक्का-मुक्की कर दी। गुस्साई भीड़ ने ड्राइवर शैलेंद्र सिंह निवासी गोकुलपुरा के साथ मारपीट कर दी।

पूर्व डीजी ने पिस्टल दिखाने की बात का किया खंडन

वहीं पिस्टल दिखाने की बात को लेकर पूर्व डीजी नवदीप सिंह ने इस बात खंडन किया है। खातीपुरा पर लगे जाम को लेकर उन्होने एडिशल पुलिस कमिश्नर योगेश दाधीच को फोन कर इस घटना की जानकारी दी थी। जिस समय विवाद हुए उस समय उनके पास सिर्फ एक बैग था। गुस्साई भीड़ ने उसके ड्राइवर शैलेंद्र सिंह के साथ मारपीट करते हुए कार की चाबी छीन ली थी। जिसके बाद उन्होने दूसरी चाबी घर पर फोन करके मंगवाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here