उपचार के दौरान मरीज ने छठी मंजिल से छलांग लगाकर की आत्महत्या

0
155
The thief jumped from the first floor
The thief jumped from the first floor

जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल में सुपर स्पेशियलिटी बिल्डिंग एसएसबी से उपचार दौरान एक युवक ने छठी मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक अस्पताल परिसर के पोर्च में आकर गिरा। जिससे पोर्च में चारों ओर खून फेल गया और मांस के छोटे-छोटे टुकड़े बिखर गया। घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। वहीं पर मौजूद सुरक्षा गार्ड और अन्य लोगों ने गंभीर अवस्था में घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बताया जा रहा है कि हंसराज जाट (35) पुत्र गोगाराम जाट,टोंक निवासी का कुछ समय पहले किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था। जिसके बाद उसे कुछ परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हंसराज के परिजनों ने उसे उपचार के लिए नेफ्रोलॉजी विभाग में दिखाया। जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे नेफ्रोलॉजी में भर्ती कर लिया। गुरुवार सुबह वो वार्ड बॉय से बच कर वार्ड से बाहर आया और बिल्डिंग की रेलिंग के पास पहुंचा और नीचे कूद गया और पोर्च में आकर गिर गया। सुबह के समय पोर्च बिल्कुल खाली पड़ा हुआ था।

सिर फटने से मांस के छोटे-छोटे टुकड़े बिखरे पोर्च में

बताया जा रहा है कि हंसराज छठी से छलांग लगाने के बाद सिर के बल पोर्च में नीचे आ कर गिरा, जिससे सिर फट गया और मांस के छोटे-छोटे टुकड़े और खून चारों ओर फेल गया। मृतक के पिता गोगाराम जाट ने बताया कि कुछ समय पहले ही हंसराज का किडनी ट्रांसप्लांट में करीब 10 से 12 लाख रुपए खर्च आया था। कुछ दिनों से किडनी में फिर प्रॉब्लम आई तो अस्पताल में एडमिट करवाया था।

1 दिन पहले अहमदाबाद और दिल्ली से डॉक्टर इस मामले को देखने के लिए आए थे। घटना के कुछ समय पहले ही पिता अपने बेटे के साथ वार्ड में ही था और हंसराज को चाय पिलाकर बाहर निकला था। कुछ देर बाद वह बिना बोले वार्ड के बाहर गया और छलांग लगा दी। हंसराज 22 गोदाम में स्थित एमजीएफ मॉल में नौकरी करता था। उसके 2 छोटे-छोटे बच्चे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here