ई—बाइक गो ने ईको-फ्रेंडली ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए जयपुर में खोला नया ईवी स्टोर

0
331
E-Bike Go opens new EV store in Jaipur to promote eco-friendly transportation
E-Bike Go opens new EV store in Jaipur to promote eco-friendly transportation

जयपुर। एसर के ऑफिशियल लाइसेंसी और भारत के सबसे तेजी से बढ़ते इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप में से एक ई—बाइक गो प्राइवेट लिमिटेड ने जयपुर में अपने नए एसर इलेक्ट्रिक व्हीकल रिटेल शोरूम की शुरुआत की है। पूरे भारत में अपने विस्तार की योजना के तहत जयपुर का यह स्टोर उन 15 नए लोकेशनों में से एक है, जहां विश्वस्तरीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर और ई-साइकिल भारतीय ग्राहकों को आसानी से उपलब्ध कराई जा रही हैं।

जयपुर एक ऐसा शहर है जो परंपरा और आधुनिकता को साथ लेकर तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब पर्यावरण के प्रति जागरूकता पर भी ध्यान दे रहा है। इस नए स्टोर के जरिए ई बाइक गो का लक्ष्य है कि जयपुर में बढ़ती हरी-भरी और स्मार्ट ट्रांसपोर्ट की जरूरत को पूरा किया जा सके। एसर के इलेक्ट्रिक वाहन जैसे ई-साइकिल, ई-स्कूटर और ई-बाइक जयपुर वासियों को एक भरोसेमंद, किफायती और पर्यावरण के अनुकूल सफर का तरीका देते हैं। ये वहां रोज़ाना के उपयोग और शहर की रंगीन गलियों में घूमने दोनों के लिए बिलकुल सही विकल्प हैं।

ई—बाइक गो के को-फाउंडर और सीओओ हरि किरण ने कहा, “उन्हे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि अब ई—बाइक गो पूरे भारत के 15 शहरों में तेजी से अपने फुटप्रिंट्स बढ़ा रहा है। इतना बड़ा विस्तार कुछ ही महीनों में हमारे अच्छे योजना की वजह से हुआ है। योजना के तहत हमने कई राज्यों में एसर इलेक्ट्रिक व्हीकल के रिटेल आउटलेट खोले। हमारा विस्तार हमारे पर्यावरण को बचाने वाले के लक्ष्य को दर्शाता है। हमारा मकसद भारत के ईवी मार्केट में एक बड़ी कंपनी बनना है और हर भारतीय के लिए साफ-सुथरा और हरा-भरा भविष्य बनाना है। इसके साथ ही हम अपने नए इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर जैसे ई-साइकिल, ई-स्कूटर और ई-बाइक को भी लोगों को उपलब्ध कराएंगे।”

हरि किरण ने बताया कि “ई—बाइक गोके नए स्टोर को लेकर हमें बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और एसर ब्रांड के लिए भी लोगों ने अच्छा फीडबैक दिया है। इससे साफ है कि लोग हमारे ब्रांड पर भरोसा करते हैं और उसे पसंद करते हैं। हमारे सभी इलेक्ट्रिक वाहन भारत की सड़कों और लोगों की जरूरतों के हिसाब से बनाए गए हैं। इसके अलावा ये वाहन अंतरराष्ट्रीय स्तर के भी हैं। हम आगे भी पूरे देश में अपनी स्टोर बढ़ाते रहेंगे।” एसर इलेक्ट्रिक व्हीकल का नया आउटलेट अब जी-8, ग्राउंड फ्लोर, एंबर टावर, एससी रोड, जयपुर पर खुला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here