जयपुर। गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चोरी करने वाले एक शातिर चोर धर-दबोचा है और साथ ही उसके पास से ई-रिक्शा के पार्ट्स भी बरामद किए गए है साथ ही दुपहिया वाहन चुराने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर उत्तर करण शर्मा ने बताया कि गलता गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ई-रिक्शा चोरी करने वाले मोहन लाल निवासी गंगखेडली जिला अलवर को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी हुए ई-रिक्शा के पार्ट्स भी बरामद किए गए है। इसके अलावा दुपहिया वाहन चोरी के मामले में फरार चल रहे वाहन चोर शादाब खान निवासी जयसिंहपुरा खोर को गिरफ्तार किया है। जिससे चोरी की बाइक पूर्व में बरामद की जा चुकी है।




















