फोर्टिस अस्पताल में भर्ती वृद्धा के कान के जेवर चोरी

0
139

जयपुर। फोर्टिस अस्पताल में भर्ती महिला मरीज के कान से किसी ने जेवर चोरी कर लिए। घटना के सम्बंध में महिला के बेटे ने जवाहर सर्किल थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार झर बस्सी निवासी अजय कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि वह यातायात पुलिस में कांस्टेबल के पर कार्यरत है।

उसकी मां की तबीयत खराब होने पर फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया था। 19 सितम्बर को मां से मिलने गया तो उनके एक कार के सोने के जेवर गायब मिला। जबकि जब मां को एडमिट करवाया तो उसने दोनों कानों में जेवर पहन रखे थे। पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसआई रामराज कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here