पंचमुखी हनुमान मंदिर में हुआ पार्थिव शिवलिंग पूजन

0
227
Earthen Shivling worship done in Panchmukhi Hanuman temple
Earthen Shivling worship done in Panchmukhi Hanuman temple

जयपुर। दिल्ली रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मन्दिर में सन्त महंतो ने देश की सुख समृद्धि,अच्छी वर्षा के लिए पार्थिव शिवलिंग का पूजन किया। विद्वान पंडितों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ भोलेनाथ को गंगाजल दूध फलों के रस और कई सुगंधित द्रव्यों से पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक किया। इस अवसर पर हनुमान जी महाराज की विशेष झांकी सजाकर दाल बाटी चूरमे का भोग लगाया।

आयोजन मे मंदिर के महंत रामरज दास त्यागी,धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय, घाट के हनुमान जी सुदर्शनाचार्य महाराज, परकोटा गणेश मंदिर महंत अमित शर्मा, गीता गायत्री मंदिर के राज कुमार चतुर्वेदी, आचार्य राजेश्वर शर्मा, मेहंदीपुर बालाजी के सुदीप तिवारी, संत महंत उपस्थित रहे। भगवान की महाआरती के पश्चात महंत रामरज दास त्यागी ने संत महंतों का साफा माला दुपट्टा प्रसाद शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here