आनंद कृष्ण बिहारी मंदिर में पार्थिव शिवलिंग पूजा

0
212
Earthen Shivling worship in Anand Krishna Bihari Temple
Earthen Shivling worship in Anand Krishna Bihari Temple

जयपुर। जयपुर के आराध्य देव गोविंद देव जी के महंत अंजन कुमार गोस्वामी और सरस निकुंज के अलबेली माधुरी शरण महाराज के कृपा शनि देव सानिध्य मे श्री आनन्द कृष्ण बिहारी मंदिर मे शनि प्रदोष के उपलक्ष में 108 पार्थिव शिवलिंग की पूजा हुई ।

आर्ष संस्कृति दिग्दर्शक ट्रस्ट एवं मोहनी देवी धार्मिक, सामाजिक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में सामूहिक पार्थिव पूजन व अभिषेक 108 जोड़ों के द्वारा किया गया ।108 भक्त अपनी अपनी मनोकामना के लिए भोलेनाथ की पूजा आराधना की ।

धर्म प्रचारक विजय शंकर पाण्डेय ने बताया डा प्रशान्त शर्मा के आचार्यत्व में 21 विद्वानों द्वारा भोलेनाथ का गन्ने का रस,पंचामृत अभिषेक फलों के रस, गंगाजल से अभिषेक कराया ।इस मौके पर भगवान भोलेनाथ की झांकी सजाकर संत महंतों के सानिध्य में भोलेनाथ की विशेष पूजा अर्चना और महाआरती की गई। भगवान को ऋतु व्यंजनों और चूरमे का भोग लगाया जाएगा।

मोहनी देवी धार्मिक, सामाजिक ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा टांक ने बताया कि पूजन में बैठने वाले यजमानों के पास 108 खंडो में पूजन करने वालों को रेखा टांक ने दुपट्टा ओढ़ा कर सम्मान किया । और सरस निकुंज के बड़े भैया,मानस गोस्वामी, महंत रामरज दास को अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मान कर आशीर्वाद लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here