जयपुर। न्यू सांगानेर रोड मानसरोवर के चिंता हरण काले हनुमान मंदिर में पार्थिव शिवलिंग की पूजा का आयोजन महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ आचार्य महामंडलेश्वर मनोहर दास महाराज ने बताया कि आचार्य अरुण चतुर्वेदी अश्वनी चतुर्वेदी के आचार्यत्व मे वैदिक विद्वानों के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ यजमानों से पूजन एवं अभिषेक सम्पन्न कराया । विद्वान पंडितों के द्वारा पार्थिव शिवलिंगों की पूजा अर्चना हुई सर्वप्रथम पूजन में प्रथम पूज्य का आह्वान किया गया।
प्रारंभ में पितृ पूजन, नवग्रह पूजन, पूजन कर कलश स्थापना की गई। इसके बाद पार्थिव शिव लिंगों का गन्ने के रस, बिल्वपत्र, विजया आदि रस से अभिषेक किया गया। आयोजन में ज्योतिर्लिंगों के सस्वर वाचन से सम्पूर्ण वातावरण धर्ममय हो उठा । समापन अवसर पर संत महंतों आगंतुकों एवं अतिथियों का माला व पटका पहनाकर सम्मान किया । इस मौके पर हनुमान जी महाराज की फूल बंगला झांकी सजाई । भक्तों ने भंडारे मे प्रसादी ग्रहण की ।