ईज़मायट्रिप ने अयोध्या के लिए हॉलीडे पैकेज और सीधी बस सेवा शुरू की

0
379
EaseMyTrip Dussehra Travel Sale
EaseMyTrip Dussehra Travel Sale

मुंबई। भारत के सबसे बड़े ट्रैवल टेक प्लेटफॉर्म में से एक ईज़मायट्रिप डॉटकॉम ने अयोध्या और वाराणसी के लिए नये हॉलीडे पैकेज की पेशकश की है। साथ ही इस प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, अयोध्या के लिए सीधी बस सेवा भी शुरू की है। राम मंदिर का शुभारंभ होते ही, ब्राण्ड द्वारा खासतौर से बनाए गए पैकेज इस ऐतिहासिक मौके पर उनकी ओर से भेंटस्वरूप है। एक घरेलू ब्राण्ड के रूप में ईज़मायट्रिप देश के घरेलू स्थलों का प्रचार करने के लिए प्रतिबद्ध है और देश की सांस्कृतिक विविधता में अपना निरंतर सहयोग दे रहा है। अयोध्या के राम मंदिर में हर साल 10 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है।

इस हॉलीडे पैकेज में पवित्र धाम वाराणसी और प्रसिद्ध आध्यात्मिक नगरी अयोध्या में 3 रात और 4 दिन ठहरने की पेशकश की गई है। यह पैकेज 13,899 रुपए से शुरू हो रहा है, जिसमें बजट के अनुरूप ठहरने की सुविधा, चर्चित मंदिरों तथा पर्यटकों की पंसदीदा जगहों के दर्शन, भोजन और आने-जाने की सुविधा शामिल है। ये एक्सक्लूसिव टूअर्स, यात्रियों को अनोखा आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करने के लिए तैयार किया गया है।

साथ ही घाटों के मनोरम दृश्यों व खूबसूरत गंगा आरती देखने और दमदार कहानियों के गवाह रहे इन शहरों की अनगिनत कहानियों के साथ देश की मायथोलॉजी को गहराई से जानने का मौका है। अयोध्या के लिए सीधी बसें 900 रुपए से शुरू होती हैं और ईज़मायट्रिप और योलोबस की वेबसाइट तथा ऐप से बुकिंग की जा सकती हैं। ग्राहकों के अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए यह ब्राण्ड बेहतरीन छूट और डील्स भी दे रहा है।

ईज़मायट्रिप के सीईओ एवं को-फाउंडर निशांत पिट्टी ने कहा, “धार्मिक पर्यटन के चलन में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, खासकर भारत में, जिन्हें सरकारी पहलों का समर्थन प्राप्त है। राम मंदिर के आशीर्वाद से वाराणसी और अयोध्या के लिए मांग बढ़ने से हम खास पैकेज तैयार कर पाए। एक घरेलू तथा सांस्कृतिक रूप से लोगों से जुड़ा यह ब्राण्ड ईज़मायट्रिप, यात्रा का सुखद अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसमें हमारे ग्राहकों की आध्यात्मिक तथा सांस्कृतिक आकांक्षाएं भी शामिल हैं। ये पैकेज, यात्रियों को आध्यत्मिक जागृति के सफर को शुरू करने और एक अलौकिक धार्मिक जुड़ाव बनाने का मौका देते हैं।’’

ईज़मायट्रिप का खास हॉलीडे पैकेज आध्यात्मिकता, इतिहास और शांति का एक सहज मेल है। इन एक्सक्लूसिव पैकेजेस के जरिए, इस ब्राण्ड ने अपने ग्राहकों को एक अनूठा और सांस्कृतिक रूप से प्रासंगिक अनुभव देने के अपने प्रयासों को और मजबूत किया है।

पर्यटकों के लिए यह डील 31 मार्च, 2024 तक के सीमित समय के लिए उपलब्ध है। इन धार्मिक स्थलों को बेजोड़ कीमतों पर देखने के लिए ईज़मायट्रिप डॉटकॉम की वेबसाइट या ऐप पर उपलब्ध एक्सक्लूसिव पैकेज का लाभ लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here