बाजरे की रोटी खा ले श्याम चूरमा ने भूल जावेलो…

0
324

जयपुर। रामगंज बाजार के कांवटियो का खुर्रा स्थित श्री श्याम प्राचीन मंदिर में श्री श्याम बाबा का मनमोहक श्रृंगार कर भजनामृत संकीर्तन हुआ। कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र महाराज ने बताया मंदिर महंत पं. लोकेश मिश्रा और महंत पं. पकज महाराज के सान्निध्य में अनिल महाराज और रवि प्रजापत ने श्याम बाबा का मनमोहक श्रृंगार किया। बाबा श्याम सूरजमुखी पुष्प के मध्य में भ्रमर की तरह विराजमान नजर आए। शीत ऋतु के व्यंजनों का भोग लगाया गया।

पवन महाराज और लक्ष्मीकांत महाराज ने ज्योत प्रज्वलित कर कार्यक्रम प्रारंभ किया। भजनामृत संकीर्तन में मामराज अग्रवाल ने बाजरे की रोटी खा ले श्याम चूरमा ने भूल जावेलो…, कुंज बिहारी जाजू ने फूलों में सज रहे हैं श्री वृंदावन बिहारी… भजन सुनाकर माहौल को श्याममय कर दिया। लक्ष्य आर्य, खेमचंद अग्रवाल, आदित्य छीपा, राहुल खंडेलवाल सहित अनय श्याम भक्तों ने भी हाजरी लगाई। आयोजक अनिल मोदी और संजू मोदी ने पुष्प वर्षा और इत्र वर्षा कर सभी का सम्मान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here