छत्तीसगढ़ से आई ईडी की टीम ने जयपुर में ड्राई फ्रूट व्यापारी भरत दाधीच के मारी छापा

0
275
Paper leak case: ED raids many places in Jaipur, Sikar, Bhilwara and Nagaur
Paper leak case: ED raids many places in Jaipur, Sikar, Bhilwara and Nagaur

जयपुर। बहुचर्चित महादेव बैटिंग ऐप के मामले में छत्तीसगढ़ से आई प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम बुधवार सुबह जयपुर के सोडाला इलाके में स्थित एप्पल रेजीडेंसी में ड्राई फ्रूट व्यापारी भरत दाधीच के यहां छापा मारा।

छापेमारी के दौरान कई डिजिटल और दस्तावेजी सबूत बरामद किए गए हैं । जिनमें से कुछ अहम तथ्य इलीगल सट्टेबाजी रैकेट में शामिल प्रभावशाली लोगों की संलिप्तता को उजागर करते हैं। छापेमारी का यह अभियान अब भी जारी है और आगामी दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

महादेव बैटिंग ऐप से जुड़े लोगों के 60 ठिकानों पर ईडी की ओर से छापेमारी की जा रही है। इसमें छत्तीसगढ़, भोपाल, कोलकाता, दिल्ली और राजस्थान में सर्च की कार्रवाई जारी है। जिसमें कई बड़े राजनेताओं, सीनियर नौकरशाहों, पुलिस अधिकारियों, महादेव बुक के मुख्य संचालकों और अन्य निजी व्यक्तियों के ठिकानों पर छापा मारा गया।

गौरतलब है कि महादेव बुक पिछले कुछ सालों में भारत में सबसे बड़े ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स में से एक बन चुका है। ये अवैध रूप से करोड़ों रुपए का लेन-देन करता है और ऐप व वेबसाइट के जरिए क्रिकेट, फुटबॉल जैसे खेलों पर सट्टा लगवाता है। इसका नेटवर्क देशभर में फैला हुआ है और इसमें कई रसूखदार लोग भी शामिल हैं।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी पिछले साल इस घोटाले की जांच की थी और कई करोड़ रुपए की संपत्तियां जब्त की थी और साथ ही महादेव बुक से जुड़े कुछ लोगों की गिरफ्तारी भी हुई थी। जहां ईडी टीम को जयपुर से मनी लॉन्ड्रिंग, क्रिप्टो और शैल कंपनियों से जुड़े सबूत मिले थे। इसी के चलते ईडी की टीम ने अलग-अलग जगहों छापेमारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here