एड्यू-यूएसए एट आईसीजी-आईआईएसयू इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर का सफल आयोजन

0
284
EDU-USA at ICG-IISU International Education Fair successfully organized
EDU-USA at ICG-IISU International Education Fair successfully organized

जयपुर। आईआईएस (डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी), जयपुर की इंटरनेशनल सेल आईआईएस-टाई द्वारा इंटरनेशनल एजुकेशन फेयर – एड्यू-यूएसए एट आईसीजी-आईआईएसयू का आयोजन आईआईएस स्कूल, जयपुर में किया गया। इस आयोजन ने अमेरिका के 30 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों को एक मंच पर लाकर छात्रों के लिए वैश्विक उच्च शिक्षा के नए द्वार खोले, जहां उन्होंने शैक्षणिक कार्यक्रमों, शोध अवसरों और उच्च शिक्षा के विविध मार्गों की जानकारी प्राप्त की।

इस कार्यक्रम में जयपुर के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों ने भाग लिया, जो छात्रों और शिक्षकों के बढ़ते वैश्विक शैक्षणिक रुझान को दर्शाता है। फेयर में यूनिवर्सिटी ऑफ एरिज़ोना, मियामी यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, पिट्सबर्ग स्टेट यूनिवर्सिटी और वेन स्टेट यूनिवर्सिटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान शामिल थे, जिन्होंने प्रवेश प्रक्रियाओं, छात्रवृत्तियों और विश्वविद्यालय जीवन पर महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. राखी गुप्ता, रजिस्ट्रार एवं प्रो-वाइस चांसलर, आईआईएस(डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी) ने की। उन्होंने अमेरिकी दूतावास से आए प्रतिनिधियों और प्रतिभागी विद्यालयों का स्वागत किया। अपने संबोधन में डॉ. गुप्ता ने छात्रों के शैक्षणिक और व्यावसायिक भविष्य के निर्माण में वैश्विक संपर्क की महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करते हुए विश्वविद्यालय की अंतरराष्ट्रीय सहयोगों के प्रति समर्पण को रेखांकित किया।

आईआईएस स्कूल की प्राचार्या निधि मिश्रा ने विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों का उनके मार्गदर्शन व प्रेरणादायक उपस्थिति के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने विद्यालय द्वारा वैश्विक नागरिकों को तैयार करने की प्रतिबद्धता स्पष्ट की।

इस कार्यक्रम ने छात्रों को विश्वविद्यालय प्रतिनिधियों से सीधे बातचीत करने, अपनी जिज्ञासाओं का समाधान पाने और विभिन्न अध्ययन क्षेत्रों में संभावित करियर विकल्पों को जानने का एक अनूठा मंच प्रदान किया। इस सार्थक सहभागिता और अभूतपूर्व प्रतिक्रिया के साथ, यह आयोजन भारत-अमेरिका शैक्षणिक सहयोग को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here