शिक्षा प्रमुखों ने किया गुप्त वृंदावन धाम के हेरिटेज फेस्ट 2025 का पोस्टर विमोचन

0
150
Education heads released the poster of Heritage Fest 2025 of Gupt Vrindavan Dham
Education heads released the poster of Heritage Fest 2025 of Gupt Vrindavan Dham

जयपुर। स्कूलों में नए शैक्षणिक सत्र का शुभारम्भ हो चुका है और इसी के साथ ही गुप्त वृन्दावन धाम के हेरिटेज फेस्ट 2025 की भव्य तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। विद्यार्थियों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने के अनुपम प्रयास से यह फेस्ट गुप्त वृन्दावन धाम द्वारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है। नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत के साथ ही जयपुर के शिक्षा जगत की प्रतिष्ठित विभूतियों के द्वारा हेरिटेज फेस्ट 2025 के पोस्टर का भव्य विमोचन किया गया।

जिन में मधुसूदन बियानी महासचिव एमपीएस स्कूल, नरेंद्र रावत निदेशक रावत पब्लिक स्कूल प्रताप नगर और अजय , प्राचार्या विद्या आश्रम स्कूल, प्रताप नगर, प्रमुख रहे। उन्होंने गुप्त वृन्दावन द्वारा हेरिटेज फेस्ट की बहुत सराहना की और विद्यार्थियों से आह्वान किया की वह अपनी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने के लिए इस हेरिटेज फेस्ट में ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लें।

गुप्त वृंदावन धाम के मीडिया प्रभारी सिद्ध स्वरुप दास ने बताया की हेरिटेज फेस्ट का यह 17वां संस्करण है। जो हर साल विद्यार्थियों को भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं से प्रेरित करता। इस फेस्ट की शुरुआत जन्माष्टमी से 45 दिन पूर्व की जा रही है,ताकि अधिकतम छात्र-छात्राएं इसमें भाग ले सकें। फेस्ट का पंजीकरण 16 अगस्त जन्माष्टमी तक खुला रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here