जयपुर। राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने मंगलवार को स्वामिनारायण अक्षरधाम मंदिर वैशाली नगर जयपुर में अक्षरधाम मंदिरों के निर्माता महंत स्वामी महाराज से ससम्मान भेंट की।
इस अवसर पर मदन दिलावर ने राजस्थान के विद्यार्थियों के लिए बीएपीएस संस्था की ओर से संचालित “चलो बने आदर्श” परियोजना की प्रशंसा की और इसे राज्य के सभी विद्यालयों में अपनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस दिशा में नई प्रयोजना के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि यह पहल विद्यार्थियों के चरित्र, संस्कार और समग्र विकास के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।
“चलो बने आदर्श” बीएपीएस संस्था की एक अनूठी शैक्षणिक एवं संस्कारमूलक पहल है। जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों में शिक्षण, संस्कार, संस्कृति और स्वास्थ्य जैसे मूल्यों का संवर्धन वीडियो लेक्चर्स के माध्यम से किया जाता है, ताकि वे भविष्य में आदर्श बालक, आदर्श विद्यार्थी और आदर्श नागरिक बन सकें। इस अवसर पर महंत स्वामी महाराज ने मंत्री के सुदृढ़ स्वास्थ्य, दीर्घायु और सफल कार्यकाल के लिए भगवान से प्रार्थना की।