ईद-उल-अजहा: कुर्बानी के पर्व पर की गई नमाज अदा

0
168
Eid-ul-Azha: Prayers offered on the festival of sacrifice
Eid-ul-Azha: Prayers offered on the festival of sacrifice

जयपुर। कुर्बानी का पर्व ईद-उल-अजहा शनिवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दिल्ली रोड ईदगाह में ईद-उल-अजहा के मौके पर विशेष नमाज अदा की गई। नए कपड़े पहन और इत्र लगाकर आए बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बकरीद की नमाज अदा की। शहर काजी खालिद उस्मानी ने ईद की नमाज अदा कराई। उन्होंने तकरीर करते हुए कहा कि कुर्बानी करते वक्त दूसरे मजहब के लोगों की भावना को भी ध्यान रखें।

हमारे देशवासियों, पड़ोसियों, हमवतन और हम-मजहब लोगों के साथ-साथ दूसरे मजहब के लोगों की भी भावनाओं का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कुर्बानी के दौरान किसी भी तरह की गंदगी न हो, किसी की भावनाओं को ठेस न पहुंचाएं। गंदगी को ढक कर कचरागाह तक पहुंचाएं। बकरों की खाल की प्रोसेसिंग के लिए यूनिट डालने के लिए प्रदेश में सक्षम लोग मिलजुल प्रयास करें। ताकि खाल जाया न जाए। मुख्यमंत्री से चीफ काजी ने अपील की कि ईदगाह के अटके काम को मौजूदा भाजपा सरकार जल्द शुरू करवाए।

नमाज के बाद लोगों ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। आदर्श नगर से कांग्रेस विधायक रफीक खान भी ईदगाह पहुंचे और नमाज अदा की। नमाज के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने अल्लाह के नाम पर अपने घरों में बकरों और भेड़ों की कुर्बानी कर एक-दूसरे को मुबारकबाद दी। जानवरों की कुर्बानी का सिलसिला रविवार और सोमवार को भी जारी रहेगा।

राजधानी की दूसरी मस्जिदों में भी ईद-उल-अजहा इस मौके पर उलेमाओं ने बकरीद के पर्व के महत्व को लेकर तकरीर की और ईद-उल-अजहा के पर्व पर गरीब और बेसहारा लोगों की मदद करने के लिए भी कहा। राजधानी में ईद-उल-अजहा की नमाज अलग-अलग मस्जिदों में अलग-अलग वक्त पर हुई। जौहरी बाजार स्थित जामा मस्जिद, विद्याधर नगर के पास स्थित अमानीशाह दरगाह में बजे ईद-उल-अजहा की नमाज हुई।

नवाज के चलते प्रशासन ने किए विशेष इंतजाम-

ईद-उल-अजहा की नमाज के वक्त जिला प्रशासन और पुलिस प्रशास ने विशेष इंतजाम किए। जिसमें इदगाह,जामा मस्जिद समेंत अन्य मस्जिदों के बाहर पुलिस का भारी जब्ता तैनात रहा। ईदगाह की नमाज को देखते हुए दिल्ली रोड पर भी यातायात को डायवर्ट किया गया। हालांकि यातायात डायवर्ट करते वक्त आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here