आठ दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम “आरंभ 25” संपन्न

0
165
Eight day orientation program
Eight day orientation program "Aarambh 25" concluded

जयपुर। जे. के. लक्ष्मीपत विश्वविद्यालय में आठ दिवसीय ओरिएंटेशन कार्यक्रम “आरंभ 25” का समापन शुक्रवार को हुआ। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों, इंटरेक्शन, एक्सपर्ट टॉक समेत विभिन्न रंगारंग आयोजनों में स्टूडेंट्स ने जमकर एंजॉय किया और यूनिवर्सिटी कल्चर को नजदीक से जाना। इस दौरान मनीष फ्रीमैन और चेतन कानूंगो की हास्यपूर्ण परफॉर्मेंस, यूथ अनकॉन्फ्रेंस, ट्रेजर हंट जैसे आयोजनों ने कैंपस को ऊर्जा से भर दिया।

इनके अतिरिक्त पोश जागरूकता, ब्रश एंड बॉन्ड पेंटिंग, पॉटरी वर्कशॉप, जेकेएलयू ट्रेक केदारनाथ संस्करण, आर्ट ऑफ लिविंग सत्र, जेकेएलयू गॉट टैलेंट डेयर नाइट, मंजिल मिस्टेक्स की संगीतमय प्रस्तुति और कविताओं ने समारोह को यादगार बना दिया। समापन समारोह में प्रो-वाइस चांसलर डॉ. अल्का महाजन, प्रो-वीसी एवं सीएफओ के. के. माहेश्वरी तथा स्टूडेंट्स अफेयर्स इंचार्ज दीपक सोगानी ने समापन सत्र पर आयोजन में शामिल रहे सभी सदस्यों को उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।

प्रो. वीसी प्रोफेसर अलका महाजन ने इस आयोजन को एक दूसरे से जोड़ने वाला बताया एवं सभी को सफल आयोजन के लिए बधाई दी।सोगानी ने आयोजन को सफल बनाने वाली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट्स टीम की बधाई देते हुए कहा कि स्टूडेंट्स इस आयोजन को सफल बनाने में 83 स्टूडेंट्स की टीम दिन रात जुटी हुई थी, सभी को सर्टिफिकेट देकर उन्हें प्रोत्साहित किया गया है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन के माध्यम से स्टूडेंट्स को काफी कुछ सीखने को मिलता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here