फरार चल रहे दो महिलाओं सहित आठ वारंटी गिरफ्तार

0
223
Eight warrants including two women who were absconding were arrested
Eight warrants including two women who were absconding were arrested

जयपुर। आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो महिलाओं सहित आठ वारंटियों को गिरफ्तार किया है और एक अन्य व्यक्ति को शांति भंग में पकड़ा है। इसके साथ ही विशेष अभियान के दौरान चौदह वांरटों का निस्तारण भी किया गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि वांछित आरोपितों की धर-पकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रामनगरिया थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केसरी देवी निवासी जवाहर नगर,पदमा देवी निवासी घाटगेट,कमलेश कुमार शर्मा निवासी जमवारामगढ़ जिला जयपुर,मोहम्मद जाकिर निवासी आदर्श नगर,सलमान खान निवासी जवाहर नगर, हीरालाल महावर निवासी ब्रह्मपुरी, मनीष स्वामी निवासी जगतपुरा जयपुर,मोहम्मद जाकिर निवासी आदर्श नगर और जीशान निवासी सोडाला को गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here