जयपुर। अंतर्राष्ट्रीय नर्सेज दिवस के उपलक्ष्य में सेवा सप्ताह स्वरूप सेल्फी विद परिंडा’ और एक परिंडा माँ के नाम अभियान का जनाना अस्पताल में किया गया। इस कार्यक्रम के तहत एसएमएस मेडिकल कॉलेज सलंग्न सभी अस्पतालों में सेवा सप्ताह जारी रहा। जनाना,गणगौरी, जयपुरिया, महिला,जे के लोन अस्पताल सहित सभी अस्पतालों में नर्सेज द्वारा बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे लगाए गए। नर्सेज और मातृत्व दिवस पर विशेष रूप से महिला मरीजों और उनके परिजनों से परिंडे लगाए गए।
आरएनए कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रमेश सैनी ने बताया की प्रदेशभर में नर्सेज अपने कार्यस्थल अस्पतालों में परिंडे लगाकर बेजुबानों का सहारा बनकर प्रतिवर्ष की भांति मातृत्व और नर्सेज दिवस मनाती आ रही है।
कार्यक्रम संयोजक अभिषेक शर्मा ने कहा की डब्ल्यूएचओ ने इस वर्ष नर्सेज डे की थीम “हमारी नर्सें, हमारा भविष्य; नर्सों की देखभाल से अर्थव्यवस्था मजबूत होती है” रखी है। इस मौके पर उप अधीक्षक डॉ. शिव सिंह बराला,कार्यवाहक नर्सिंग अधीक्षक गोपाल कृष्ण टेलर, महावीर प्रसाद शर्मा,देवेंद्र पंत,कमलेश शर्मा,अनीता सोनी,उपेंद्र शर्मा,सीमा टेलर,अंजू शर्मा,संगीता चौधरी,ललित दीक्षित सहित कई नर्सिंग ऑफिसर्स उपस्थित रहें।