अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ के चुनाव निर्विरोध संपन्न

0
649
Elections of All India Dhanuk Ekta Mahasangh concluded unopposed
Elections of All India Dhanuk Ekta Mahasangh concluded unopposed

जयपुर l अखिल भारतीय धानुक एकता महासंघ जयपुर के वर्ष 2024-27 कार्यकाल के लिए हुए कार्यकारिणी चुनाव में उम्मीदवारों को निर्विरोध रूप से विजय घोषित किया गया। इसमें रोहित कुमार मंडल को अध्यक्ष, दयाकांत मंडल को उपाध्यक्ष, राजकुमार मंडल महासचिव, बिनेष आर मंडल सचिव एवं सुरेश मंडल कोषाध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित हुए l

कार्यक्रम में रास्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र मंडल, राष्ट्रीय महासचिव बिशेश्वर मंडल, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष भरत मंडल, राष्ट्रीय प्रवक्ता बिष्णुदेव मंडल, राष्ट्रीय उप-कोषाध्यक्ष शिवकुमार मंडल, राजस्थान प्रभारी प्रेमशंकर मंडल एवं राष्ट्रीय क़ानूनी सलाहकार संतोष कुमार समेत अन्य समाज के लोग उपस्थित रहे l इसी मौके पर खाटू श्याम जी में भी संगठन की इकाई की स्थापना की घोषणा की गयी एवं शिव कुमार मंडल को अध्यक्ष नियुक्त किया गया l

उपस्थित राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने नवनियुक्त कार्यकारिणी को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं एकता महासंघ को नयी ऊंचाइयों पर ले जाने हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दी l कार्यक्रम में निर्वर्तमान कार्यकारिणी के सदस्यों एवं भूतपूर्व पदाधिकारियों को माला पहनाकर उनका आभार व्यक्त किया गया एवं सफल कार्यकाल के लिए धन्यवाद दिया गया l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here