विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत श्रमिकों ने निकाली रैली

0
185
Electricity workers took out a rally demanding various things.
Electricity workers took out a rally demanding various things.

जयपुर। राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ बीएमएस की ओर से गुरुवार को सेवा भारती( आरएसएस )बिल्डिंग से विद्युत भवन तक विशाल रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया। संघ के पदाधिकारी यतेंद्र कुमार ने बताया कि विद्युत क्षेत्र में कर्मचारियों की कमी पूरा कर नई भर्ती की जाए, विभिन्न प्रकार के निजीकरण के माध्यम जैसे फ्रेंचाइजी,क्लस्टर, सीएलआरसी आदि के नाम से निजीकरण पर रोक लगाने, विद्युत निगम में कार्यरत समस्त कर्मचारियों पेंशनरों को राज्य सरकार के कार्मिकों के अनुसार आरजीएस योजना लागू करने, विद्युत कर्मचारियों विद्युत स्थाई शुल्क हटाने, ग्रिड सब स्टेशन पर सैंक्शन पोस्ट के अनुसार पूरा स्टाफ लगाने, अधिमानता के आधार पर नियुक्त कर्मचारियों लिंग भेद समाप्त कर कर बाबू बनाने इत्यादि मांगों को लेकर विद्युत भवन पर एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसमें विद्युत विभाग की पांचो कंपनियों के कर्मचारियों अधिकारियों ने भाग लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here