गोदाम से दस लाख रुपए का इलेक्ट्रॉनिक का सामान पार

0
212

जयपुर। मुरलीपुरा थाना इलाके में इलेक्ट्रॉनिक का सामान खरीदने के बहाने तीन बदमाशों ने कंपनी के गोदाम से ट्रकों में भरकर 10 लाख रुपए का इलेक्ट्रॉनिक सामान पार कर दिया। पीडित ने इस सम्बंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस के अनुसार देवी पथ नेहरू नगर निवासी कुंजबिहारी सारड़ा ने मामला दर्ज करवाया कि उनकी जी के ऑटोपाल लाइटिंग सोल्यूशन के नाम से कम्पनी है। उनका माल गोदाम नीलगिरी कॉलोनी सीकर रोड पर है। राहुल, मनोज और प्रवेश ने एलईडी बल्व, एलईडी ट्यूबलाइट, पैनल फिक्सर सहित अन्य सामान खरीदने के लिए देखा और पसंद करने के बाद बिना पैमेंट किए ही ट्रकों में सामान लोड करवा लिया। सामान भरवा कर भेज भी दिया। इस धोखाधड़ी के सम्बंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here