बीस हजार के इनामी अपराधी समेत ग्यारह बदमाश गिरफ्तार

0
55

जयपुर। राजस्थान पुलिस की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने हनुमानगढ़ पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त ऑपरेशन में ग्यारह आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें बी हजार रुपये का इनामी अपराधी भी शामिल है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से छह अवैध देसी पिस्टल और तीन कारतूस भी बरामद किए हैं।

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक दिनेश एमएन ने बताया कि एजीटीएफ ने हनुमानगढ़ पुलिस के साथ मिलकर कार्यवाही को अंजाम देते हुए हथियार तस्करी के दस आरोपित व एक 20 हजार के ईनामी अपराधी को गिरफ्तार किया गया हैं।

गौरतलब है कि एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम द्वारा गत दिनों जिला पुलिस प्रतापगढ के साथ मिलकर पुलिस थाना छोटी सादडी मे 14 अवैध हथियार व 1860 कारतूस सहित अवैध हथियार व कारतूस सप्लायरो की चैन को तोडते हुये कुल 11 आरोपितों को गिरफ्तार करवाया था। इसी क्रम में टीम द्वारा अवैध हथियार तस्करों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत हनुमानगढ पुलिस के साथ मिलकर ये कार्रवाई की गई।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पवन कुमार पर लूट, धमकी, मारपीट के मामले में हनुमानगढ़ पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पवन कुमार पुत्र साहब राम नायक मोहनमगरिया का निवासी है। उसके खिलाफ डकैती, हत्या के प्रयास, दंगा, अवैध हथियार, चोरी, लूट और आपराधिक धमकी जैसे गंभीर अपराधों में 18 से अधिक मामले दर्ज हैं। वह कई सालों से फरार चल रहा था।

गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपी मूसे खांन पुत्र रशीद खांन निवासी वार्ड नंबर 4 पीरकामडिया थाना टिब्बी, सतवीर पुत्र गुरमेल सिंह निवासी वार्ड नंबर 1 सिलवाला कलां थाना तलवाड़ा, अमनदीप सिंह उर्फ राजा पुत्र सुखचैन सिंह बराड़ निवासी वार्ड नंबर 5 शाहपीनी थाना संगरिया, असलम पुत्र अल्लादिया निवासी पीरकामडिया थाना टिब्बी, सुरेन्द्र उर्फ टोनी पुत्र रामकुंवर जाट निवासी चोहिलावाली, जगतार उर्फ काला सिंह पुत्र सोहन सिंह बाजीगर निवासी वार्ड नंबर 11 गुरूसर, वेदप्रकाश उर्फ वेदू जाट पुत्र जगदीश निवासी वार्ड 14 चक 10 एसएसडब्लू गुरूसर, अल्लादिता निवासी गांव नंवा और संदीप पुत्र काशीराम नायक निवासी कलाणा थाना भादरा, जिला हनुमानगढ़ के रहने वाले है।

एजीटीएफ को हनुमानगढ़ पुलिस के कांस्टेबल सुरेश कुमार से मिली गुप्त सूचना पर यह ऑपरेशन शुरू किया गया। एजीटीएफ की टीम ने हनुमानगढ़ पुलिस के साथ मिलकर विभिन्न थाना क्षेत्रों से इन 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमे से 10 आरोपी हथियारों की तस्करी में लिप्त थे, जबकि पवन कुमार एक वांटेड अपराधी था।

इस महत्वपूर्ण ऑपरेशन को सफल बनाने में हनुमानगढ़ के कांस्टेबल सुरेश कुमार की विशेष भूमिका और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स में सहायक उप-निरीक्षक शंकर दयाल शर्मा, हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार, कमल सिंह, कांस्टेबल नरेश कुमार, रतिराम, सुरेन्द्र का सराहनीय सहयोग रहा। टीम इंचार्ज पुलिस निरीक्षक सुभाष सिंह तंवर और चालक सुरेश कुमार शामिल थे।

वहीं, जिला हनुमानगढ़ की डीएसटी टीम में निरीक्षक हनुमानाराम, उपनिरीक्षक लाल बहादुर, हेड कांस्टेबल सुखविंदर, कांस्टेबल साहबराम, जोतराम, रिंकू, देवकरण चोटिया, पवन और कांस्टेबल चालक धीरसिंह ने सराहनीय योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here