जयपुर एयरपोर्ट और प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी भरा भेजा ईमेल

0
264

जयपुर। राजधानी जयपुर सहित आधा दर्जन से अधिक एयरपोर्ट अधिकारियों को को ईमेल पर एयरपोर्ट और प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कार्यालय कस्टमर केयर आईडी पर ईमेल मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। इसके स्थानीय एयरपोर्ट थाना पुलिस की मदद से एयरपोर्ट और वहां लैंड होने वाली फ्लाइट्स की जांच शुरू कर दी। पुलिस को अब तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। ईमेल किसने भेजा और कहा से आया। अधिकारी इसका पता लगा रहे है।

जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को राजधानी जयपुर सहित आधा दर्जन से अधिक एयरपोर्ट अधिकारियों की कस्टमर केयर के ईमेल आईडी ईमेल आया कि जयपुर, दिल्ली,लखनऊ,चंडीगढ़,मुंबई,चेन्नई और अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। इसके बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सर्च अभियान चलाया गया। हालांकि सर्च के दौरान कुछ नहीं मिलने पर सीआईएसएफ की ओर से जयपुर एयरपोर्ट थाने को लिखित में शिकायत दे दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर ईमेल भेजने वाले का पता चला लगा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here