“इमरजेंसी हीरो रैली“ पोस्टर का हुआ विमोचन, 200 एम्बुलेंस चालक होंगे सम्मानित

0
180

जयपुर। वर्ल्ड एम्बुलेंस डे के अवसर पर एपेक्स हॉस्पिटल की ओर से 12 जनवरी को “इमरजेंसी हीरो रैली“ का आयोजन किया जाएगा। इसमें शहर के 200 से अधिक एम्बुलेंस चालकों को उनकी इमरजेंसी त्वरित सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा एवं उनके सम्मान में “इमरजेंसी हीरो रैली“ आयोजित की जाएगी। इस रैली में करीब 300 से अधिक एम्बुलेंस की रैली एपेक्स सर्किल से प्रारंभ होकर करीब 40 किलोमीटर की यात्रा तय करेगी।

आयोजन का पोस्टर विमोचन पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, एडिशनल कमिश्नर योगेश दाधीच एवं कुंवर राष्ट्रदीप ने किया। रैली के संयोजक डॉ. ललित भारद्वाज ने बताया कि इस अवसर पर जयपुर शहर में इमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा को संचालित कर रहे 200 से अधिक चालको का सम्मान किया जाएगा एवं उनके लिए रोड सेफ्टी, सीपीआर ट्रेनिंग एवं हेल्थ टॉक के सत्र आयोजित किए जाएंगे। आयोजन के दौरान डॉ. शैलेश झॅवर, डॉ. बीएम गोयल हेल्थ टॉक के टिप्स देंगे वहीं ऋतुराज सिंह इमरजेंसी सेवाओं के मैनेजमेंट के नवाचार पर अपने विचार रखेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here