निवर्तमान महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा को पुलिस मुख्यालय में परम्परागत रस्म अदा करते हुए भावभीनी विदाई दी

0
481
Emotional farewell given to outgoing Director General of Police Umesh Mishra at Police Headquarters
Emotional farewell given to outgoing Director General of Police Umesh Mishra at Police Headquarters

जयपुर। निवर्तमान महानिदेशक पुलिस उमेश मिश्रा की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति पर सोमवार को पुलिस मुख्यालय में आयोजित एक भव्य समारोह में परम्परागत रस्म अदा करते हुए पुलिस अधिकारियों व जवानों ने उनकी कार को रस्सों से खींचकर भावभीनी विदाई दी।

पुलिस महानिदेशक यू आर साहू ने पुलिस मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में मिश्रा को स्मृति चिन्ह एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दी। उन्होंने कहा कि मिश्रा ने सेवाकाल के दौरान कार्य और व्यवहार से अपनी अलग पहचान बनाई। राजस्थान पुलिस ने उनके कार्यकाल में अनेक उल्लेखनीय कार्य किये गये। मिश्रा ने अपने विदाई समारोह में उपस्थित पुलिस अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने सदैव उन्हें सक्रिय सहयोग प्रदान किया। इस सहयोग से उन्हें कुछ उल्लेखनीय कार्य करने का अवसर प्राप्त हुआ।

पुलिस परंपरा के अनुसार पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था राजीव शर्मा, पुलिस मु महानिदेशक साइबर सुरक्षा डॉ रवि प्रकाश मेहरड़ा एवं अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस सर्वश्री राजेश निर्वाण, हेमंत प्रियदर्शी, संजय अग्रवाल, गोविंद गुप्ता, अनिल पालीवाल, आनंद श्रीवास्तव, अशोक राठौड़, मालिनी अग्रवाल, प्रशाखा माथुर, बीजू जार्ज जोसेफ, स्मिता श्रीवास्तव, विनीता ठाकुर सचिन मित्तल संजीब नार्झरी, विशाल बंसल, वी के सिंह, हवा सिंह घुमरिया, एस सेंगाथिर, बिपिन कुमार पांडे, पी रामजी, भूपेंद्र साहू सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, पुलिस जवान एवं पुलिस मुख्यालय में तैनात कर्मचारीगण ने भी रस्सों को खींचने में सहयोग किया। मिश्रा ने पुलिस मुख्यालय में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिलकर उन्हें सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here