राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा में हुआ रोजगार महाभियान पोस्टर लांच, युवाओं को प्राप्त होंगेरोजगार के अवसर

0
408
Employment campaign poster launched in Rajasthan State Mali-Saini Mahasabha
Employment campaign poster launched in Rajasthan State Mali-Saini Mahasabha

जयपुर। राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा (रजि.) की ओर से रविवार को मानसरोवर स्थित राज आंगन रिसोर्ट में आमसभा और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी ने की। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत, विशिष्ट अतिथि पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी के प्रस्ताव पर छुट्टन लाल सैनी (फूल वाले) को सर्वसम्मति से दोबारा राजस्थान प्रदेश माली-सैनी महासभा (रजि.) का अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। इससे पहले समाज के हित में छुट्टन लाल माली ने अपने इस्तीफे की पेशकश की, हालांकि समाज के ओर से उनके कार्यकाल को एक साल के लिए फिर बढ़ाया गया। कार्यक्रम के दौरान रोजगार महाभियान पोस्टर की लॉन्चिंग की गई । यह रोजगार मेला प्रदेश के हर जिले में लगाया जाएगा और समाज के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं के दस्तावेज संबंधित विभागों को भिजवाए जाएंगे। इससे पहले समाज के भामाशाहों का सम्मान किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा- जब घर परिवार में बैठ कर अपनी बात करते है तो आने वाले समय में वह हमारे लिए सलाह भी होती है और सलाह मशवरा होकर निर्णय होते है जो समाज के लिए हितकारी होते है।

अविनाश गहलोत ने अन्य समाज का जिक्र करते हुए उदाहरण दिया कि हमारे समाज से पहले अन्य समाज के भी कार्यक्रम हुए, जिनमें, जाट समाज क्षत्रीय समाज, ब्राह्मण समाज, छीपा समाज सहित अन्य समाजों के कार्यक्रम हुए ऐसी घटनाएं नहीं हुई जो हमारे कार्यक्रम में हुई। हमें नहीं सोचना चाहिए कि ऐसे लोगों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है जो समाज का बिखराव करने का काम करते है। उन्होंने कहा सरकार जब बनती है तो जनता की बनती है किसी राजनीतिक दल की नहीं होती है।

पूर्व कृषि मंत्री प्रभुलाल सैनी ने कहा कि समाज राजनीति से बहुत बड़ा स्थान रखता है। एक समाज मिलकर कई राजनीतिक पार्टियों का गठन कर सकता है लेकिन सारे राजनीतिक दल मिलकर भी एक समाज का गठन नहीं कर सकता है। आज यह बैठक समाज की बैठक है, समाज की इस बैठक में विकास के लिए और समाज आगे कैसे बढ़े इस पर मंथन हुआ।

इसका उद्देश्य सैनी समाज को एकजुट करने और संगठित करना था। सैनी समाज का व्यक्ति किसी भी दल में काम करता हो वह करें लेकिन समाज के लिए काम करें। उन्होंने पीएम मोदी की बात का जिक्र करते हुए कहा कि हम परिवारवाद और जातिवाद दोनों को हम इनकार करते है, हम जातिवाद की बात ना करके समाज सुधार के लिए जाति की बात कर रहे है।

भूपेंद्र सैनी, पूर्व विधायक भगवान सहाय सैनी, चुरू नगरपालिका पायल सैनी, कार्यकारी अध्यक्ष सीएल सैनी, महामंत्री मनोज अमजमेरा, कोषाध्यक्ष सागर मावर, महामंत्री बाबूलाल सैनी, प्रवक्ता विनीत सांखला, महामंत्री प्रहलाद सैनी, उपाध्यक्ष भागचंद सैनी, जयपुर जिला अध्यक्ष रोशन सैनी, विष्णु सैनी, बिरदीचंद सिंगोदिया, डॉ. जीएल वर्मा, एडवोकेट इंद्रराज सैनी, आशाराम सैनी, कैलाश राज सैनी, सीता भाटी, जुगल किशोर सैनी, किशोर कुमार टांक, ओम प्रकाश सांखला पुष्कर, एडवोकेट पुष्पेंद्र कुमार सैनी, छात्र नेता किरोड़ी लाल सैनी सहित बड़ी संख्या में समाज बंधु उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here