प्रवर्तन निरीक्षक का दलाल 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
76

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भिवाड़ी टीम ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए हुए महिला प्रवर्तन निरीक्षक पूनम के दलाल रिंकु को तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी भिवाडी को परिवादी ने शिकायत दी कि वह राज्य सरकार द्वारा सन् 2023 में आवंटित राशन की दुकान का संचालन करता है। जो ग्राम पंचायत हसनपुर माफी में आती है।

कुछ दिन पूर्व प्रवर्तन निरीक्षक पूनम द्वारा परिवादी की दुकान का निरीक्षण किया था और उन्होंने परिवादी को टपूकड़ा में दलाल रिंकू की दुकान पर बुलाया और धमकी दी कि 50 हजार रुपये दो नहीं तो दुकान का लाइसेंस निलंबित कर कार्यवाही की जाएगी। वहीं दलाल रिंकू की ओर से प्रवर्तन निरीक्षक पूनम के नाम से रिश्वत मांग रहा है।

जिस पर एसीबी भिवाडी के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल के नेतृत्व में ट्रेप की कार्रवाई करते हुए दलाल रिंकू 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। वहीं प्रवर्तन निरीक्षक पूनम की भूमिका संदिग्ध होने के कारण पूछताछ के लिए सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो उनको ट्रैप कार्यवाही की भनक लगने के कारण वह अपना मोबाईल स्वीच ऑफ कर फरार हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here