जयपुर। राजधानी जयपुर में शनिवार को इंग्लिश प्रेस की ओर से शिक्षकों के लिए ईएलटी कार्यशाला का आयोजन हुआ। आयोजित इस कार्यशाला में दिल्ली कौशल एवं उद्यमिता विश्वविद्यालय (डीएसईयू) में अंग्रेजी भाषा संचार विभाग में वरिष्ठ सलाहकार गुंजन सोगानी ने उपस्थित सभी शिक्षकों को 21वीं सदी की शिक्षा तकनीकों पर शिक्षकों को मतपूर्ण कौशल टिप्स दिए।
इंग्लिश प्रेस स्टेट हेड राजस्थान अंकित शर्मा ने बताया कि आयोजित कार्यालय में राजस्थान के करीब 50 से अधिक सीबीएसई स्कूल के शिक्षकों ने कार्यशाला में भाग लिया। साथ ही 21वी सदी की शिक्षा तकनीकों पर शिक्षकों से विस्तृत से चर्चा की गई।
अंकित शर्मा ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य शिक्षकों को व्यावहारिक रणनीतियों और रचनात्मक पद्धतियों से सशक्त बनाना था जो अंग्रेजी पाठ्यपुस्तकों की भूमिका को गतिशील शिक्षण उपकरण के रूप में पुनर्परिभाषित करती हैं।
शिक्षकों को हमारे प्रतिष्ठित ईएलटी विशेषज्ञ के साथ सार्थक संवाद करने और शिक्षार्थी-केंद्रित दृष्टिकोणों के बारे में बहुमूल्य अंतर्दृष्टि प्राप्त करने का अवसर मिला है जो जुड़ाव,जिज्ञासा और प्रभावी कक्षा-अंतर्क्रिया को बढ़ावा देगा। आयोजित कार्यशाला में इंग्लिश प्रेस द्वारा एक बुक लॉन्च की गई जो आगामी सत्रह में शिक्षकों के पास विद्यालयों में उपलब्ध होगी।




















