20वीं अखिल भारतीय बीएसएनएल सांस्कृतिक प्रतियोगिता मे एकांकी नाटक “खेजड़ी की बेटी” का जोशीला मंचन

0
266
Enthusiastic staging of one-act play “Khejri Ki Beti” in the 20th All India BSNL Cultural Competition
Enthusiastic staging of one-act play “Khejri Ki Beti” in the 20th All India BSNL Cultural Competition

जयपुर। बीएसएनएल राजस्थान खेलकुद और सांस्कृतिक बोर्ड द्वारा चयनित सांस्कृतिक टीम ने 20वीं अखिल भारतीय बीएसएनएल सांस्कृतिक प्रतियोगिता, नागपुर, महाराष्ट्र मे एकांकी नाटक “खेजड़ी की बेटी” का जोशीला मंचन किया और तृतीय स्थान पर विजेता ट्राफी जीत कर आई। मुख्य महाप्रबंधक संजय कुमार ने समस्त टीम और राजस्थान खेलकुद और सांस्कृतिक बोर्ड सचिव को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाए दी। कार्यक्रम मे आदरणीय निदेशक (मानव संसाधन) कल्याण सागर निप्पाणी, बीएसएनएल मुख्यालय, नई दिल्ली की गरिमामयी उपस्थिती रही।

जयपुर बीएसएनएल परिमंडल कार्यालय मे सभी उच्च अधिकारियों और कर्मचारियों ने टीम का जोरदार स्वागत किया। प्रधान महाप्रबंधक (जयपुर) राजेश कुमार अग्रवाल , महाप्रबंधक (मा.सं. व प्रशासन) अखिलेश अग्रवाल , महाप्रबंधक(सी एम) किशोर भगतानी , महाप्रबंधक(मुख्यालय) निधि माथुर , सहायक महाप्रबंधक राजेश शर्मा जी और सहायक निदेशक सुनील दत्त के सांस्कृतिक टीम को बधाई व प्रोत्साहन दिया।

यह मेडल टीम को 16 वर्ष के बाद मिला है इसलिए विशेष उत्साह का विषय है। बीएसएनएल राजस्थान सांस्कृतिक टीम ने टीम मैनेजर और प्ले डायरेक्टर रेखा शर्मा के नेतृत्व में बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। यह रेखा शर्मा का बतौर प्ले डायरेक्टर पहला नाटक है जिसे अशोक राही जी ने लिखा है और 20 मिनिट मे रूपान्तरण रेखा शर्मा ने किया। इसमें अभिनय करने वाले कलाकार थे रेखा शर्मा, वैभव अग्रवाल, राहुल मोदानी, पवन कुमार शर्मा, अक्षय कुमार मीणा, बसंत कुमार मीणा, मंजू वर्मा, सीमा जैन, याशिका वर्मा, चंदा पंवार, गेसुका और संगीत व प्रकाश संयोजन कमल किशोर ने किया। टीम ने समूहिक नृत्य, एकल नृत्य और एकल गायन की प्रस्तुति भी नागपूर मे दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here