उद्यमी सम्मेलन 18 मार्च को: 19 जिलों के एक हजार से अधिक उद्यमी होंगे शामिल

0
336
Entrepreneur Conference on March 18
Entrepreneur Conference on March 18

जयपुर। लघु उद्योग भारती जयपुर अंचल का उद्यमी सम्मेलन 18 मार्च को जयपुर के विद्याधर नगर स्थित माहेश्वरी समाज जन उपयोगी भवन में आयोजित होगा। सम्मेलन में 19 जिलों के एक हजार से अधिक उद्यमी शामिल होंगे। लघु उद्योग भारती के प्रांत अध्यक्ष सुधीर कुमार गर्ग ने बताया कि सम्मेलन 18 मार्च को दोपहर को ढाई बजे शुरू होगा। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रकाश चन्द्र होंगे।

उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी मुख्य अतिथि और उद्योग और वाणिज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ विशिष्ट अतिथि होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जीनर पॉवर इन्फ्रास्ट्रक्चर्स लिमिटेड के चेयरमैन आई. सी. अग्रवाल करेंगे। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा और लघु उद्योग भारती के प्रदेश महासचिव योगेन्द्र शर्मा भी उपस्थित रहेंगे।

लघु उद्योग भारती की प्रांत महामंत्री सुनीता शर्मा ने बताया कि लघु उद्योग भारतीय सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों के हितार्थ कार्य करने वाला देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय संगठन है। देश के 501 जिलों में 777 इकाइयां के साथ ही 50 हजार से अधिक सक्रिय उद्योग सदस्य हैं। इस उद्यमी सम्मेलन के तहत लघु उद्योग के हितार्थ चिंतन किया जाएगा। आज भारत के कुछ उत्पादन एवं रोजगार सृजन में लघु उद्योग की महत्वपूर्ण स्थान है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here