जयपुर । मकर संक्रांति के अवसर पर गौ सेवकों ने गौशाला पहुंच कर स्वच्छता अभियान चलाया। जिसमें हिंगोनियां गौशाला व पिंजरापोल गौशाला में दिनभर भक्तों की भीड़ जुटी रहीं। हिंगोनिया गौ पुनर्वास केंद्र जयपुर में गोपाल कृष्ण मंदिर में हरे कृष्ण मूवमेंट ने मकर संक्रांति के अवसर पर गौ शाला को साफ -सुथरा बनाए रखने के लिए सफाई अभियान की शुरुआत की ।
गौशाला में उमड़ी गौभक्तों की अपर भीड़
पिंजरापोल गौशाला सांगानेर जयपुर के अध्यक्ष राधेश्याम विजयवर्गीय ने बताया कि मकर सक्रांति का पर्व 14 एवम 15 जनवरी को दो दिवसीय गौसेवा संकल्प दिवस के रूप में पिंजरापोल गौशाला में मनाया जा रहा है जिसमें सुबह 5 बजे से ही गौशाला मे हजारों गौभक्तों की भीड़ गौ सेवा एवम गौसेवा का संकल्प करने के लिए गौशाला पहुंची और ये सिलसिला देर शाम तक जारी रहा। इसी कड़ी में गौसेवा संकल्प कार्यक्रम का शुभारंभ संत अमरनाथ महाराज, संत फखड दास महाराज ने दीप प्रज्वलित करके किया।
कार्यकर्म में संतो के सानिध्य मे सांगानेर गौशाला में गौमाता की पूजा कर आरती की एवम गौभक्तों की खुशहाली एवम पर्यावरण शुद्धि के लिय गौ कास्ट से हवन किया गया।सभी भक्तों ने गौमाता को हरा चारा, गुड़, रोटी, तिल के लड्डू , खिचड़ी खिला कर एवं जल पीला कर गौ सेवा की एवम पक्षियों को ज्वार, मक्का , मूंग आदि खिला कर पक्षी सेवा की।
कार्यक्रम में पधारे संत एवम अतिथियों का स्वागत राधेश्याम विजयवर्गीय , गौशाला समिति के अध्यक्ष नारायण लाल अग्रवाल, मंत्री विवेक लड्डा, शंकर लाल सोनी, बेनी प्रसाद कचोलिया, दामोदर जोहर, देवकी नंदन जाजू, सनराइज ग्रुप के निदेशक अतुल गुप्ता, मोनिका गुप्ता, संगीता गौड़ ने स्वागत किया। कार्यक्रम में सांगानेर एसीपी विनोद शर्मा, मघेंद्र शर्मा, मुकेश भारद्वाज , शिवरतन विजयवर्गीय, मनोज पांडेय, नीरज शर्मा, कैलाश कुमावत उपस्थित हुए।




















