धूमधाम से मनाया गया इवेंट मैनेजर्स डे: जयपुर बना जश्न का गवाह

0
288
Event Managers Day celebrated with great pomp: Jaipur witnessed the celebration
Event Managers Day celebrated with great pomp: Jaipur witnessed the celebration

जयपुर। राजधानी जयपुर में इवेंट मैनेजर्स डे बेहद जोश और उमंग के साथ मनाया गया। इस साल की थीम थी सस्टेनेबल इवेंट्स यानी ऐसे इवेंट्स जो पर्यावरण की रक्षा करते हुए आयोजित किए जाएं।

इसके अलावा जयपुर के कार्यक्रम में राजस्थान की इवेंट इंडस्ट्री से जुड़ी कई जानी-मानी हस्तियां जुटीं। इस मौके पर सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया और सस्टेनेबल इवेंट्स को अपनी नई पहचान बनाने का प्रण लिया।

फोरम के पूर्व अध्यक्ष महावीर शर्मा ने कहा “अब हर इवेंट वेन्यू पर एक पौधा लगाया जाएगा और उसकी देखभाल पूरे साल वेन्यू मालिक करेंगे। इससे न केवल हरियाली बढ़ेगी, बल्कि इवेंट्स के दौरान ऊर्जा की खपत घटेगी, खाने की बर्बादी कम होगी, प्लास्टिक का उपयोग घटेगा और पर्यावरण को नुकसान भी कम होगा।”

कार्यक्रम की शुरुआत अजय चौहान के स्वागत भाषण से हुई, जबकि हरप्रीत बग्गा ने सभी का आभार जताया। कार्यक्रम के अंत में विजय एंड्रयूज बेड की शानदार परफॉर्मेंस ने माहौल को और भी यादगार बना दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here