इवेंट्स्थान 2025 जयपुर में मचाएगा धमाल

0
82
Eventsthan 2025 will rock Jaipur
Eventsthan 2025 will rock Jaipur

जयपुर। फेडरेशन ऑफ राजस्थान इवेंट मैनेजर्स (फोरम) का वार्षिक कन्वेंशन ‘इवेंट्स्थान 2025’ अपनी 12वीं कड़ी में 2 और 3 सितम्बर को ब्लैक रॉक के सहयोग से फेयरमोंट , जयपुर में आयोजित होने जा रहा है। इस दो दिवसीय महोत्सव में इवेंट मैनेजमेंट इंडस्ट्री के दिग्गजों और नवाचार कर्ताओं को एक मंच पर लाकर नेटवर्किंग, मनोरंजन और ज्ञान-विनिमय का अनूठा संगम पेश करेगा। फोरम अध्यक्ष मोहित माहेश्वरी ने कहा, “इवेंट्सथान 2025 नवाचार, सहयोग और उत्सव का प्रतीक है, जो इवेंट इंडस्ट्री के उज्ज्वल भविष्य की दिशा तय करेगा।”

फोरम के सेक्रेटरी अजय चौहान ने कहा कि कार्यक्रम की मुख्य झलकियों में विशेष बीटूबी नेटवर्किंग सत्र, बोट लैब द्वारा ड्रोन शो, और ज़ेनिथ डांस कंपनी का शानदार उद्घाटन प्रस्तुति शामिल है। प्रतिभागी राजस्थान की धरोहर, मनोरंजन में नवाचार, शादियों की विरासत और फोरम की यात्रा जैसे विषयों पर रोचक सत्रों तथा एरियल टेक्नोलॉजी और डिजाइन इनोवेशन पर मास्टर क्लास का अनुभव करेंगे। समापन पर फोरम अवार्ड्स के साथ भव्य गाला नाइट का आयोजन होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here