कनक घाटी के मनसा माता मंदिर में प्रतिदिन होगा तिथि पूजन

0
355

जयपुर। ठिकाना मंदिर श्री गोविंद देवजी के अधीनस्थ कनक घाटी, आमेर रोड स्थित मंदिर श्री देवी मनसा माता में नवरात्रा महोत्सव श्रद्धा और विश्वास के साथ मनाया जाएगा। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह नौ से दोपहर बारह बजे तक रेवती नक्षत्र में घट स्थापना की जाएगी। माता रानी का आभूषण, फूलों और मोर पंख से विशेष श्रृंगार कर चंडीपाठ किए जाएंगे।

आरती के बाद पुष्पाजंलि दी जाएगी। द्वितीया तिथि 31 मार्च से दशमी तक साढ़े आठ बजे से नक्षत्र अनुसार तिथि पूजन किया जाएगा। अष्टमी तिथि पांच अप्रेल को सुबह साढ़े आठ से दोपहर बारह बजे तक नियमित पूजन के अलावा मध्य रात्रि को संधि पूजन और गत बलिदान और गत समर्पण होगा। नवमी तिथि को हवन के बाद कन्या पूजन किया जाएगा। दशमी सात अप्रेल को सुबह 8:30 से 9:36 तक अपराजिता पूजन के बाद ज्वारों का विसर्जन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here