क्लब की आड में चल रहे हुक्का बार पर पुलिस ने मारी रेड, क्लब मैनेजर गिरफ्तार

0
90
Excelmoto launches commercial division with Delhivery
Excelmoto launches commercial division with Delhivery

जयपुर। जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इलाके में संचालित जोकर द क्लब पर छापा मारा। जहां क्लब की आड में अवैध रूप से हुक्का परोसा जा रहा था। पुलिस टीम ने बड़ी संख्या में हुक्के सीज कर क्लब मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज उसे गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व संजीव नैन ने बताया कि जवाहर सर्किल थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मालवीय स्थित जोकर द क्लब की आड में हुक्का बार चल रहा है। इस पर एक पुलिस टीम मौके पर जाकर सूचना की तस्दीक करवाई गई। क्लब को चेक किया तो क्लब के अन्दर एक व्यक्ति सोफे पर बैठे लड़कों के सामने रखी टेबल पर खान पान के साथ तम्बाकू युक्त प्लेवर चिलम में डालकर हुक्का पिला रहा था।

टेबल पर 1 हुक्का, 1 पाईप, 1 चिलम जिसमें जलते हुए कोयले थे व कोयले के नीचे फॉयल पेपर में फ्लेवर भरा हुआ मिला तथा क्लब के स्टोर रूम में कुल 26 हुक्का, 26 पाईप, 26 चिलम मिले। जिस पर क्लब के मैनेजर संजय बैरवा से लाइसेंस मांगा जो उस के पास नहीं था। जिसपर क्लब में मिले कुल 27 हुक्का, 27 पाईप, 27 चिलम एवं शेष प्लेवर को सीज की कार्रवाई कर आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here