अधिशासी अभियंता हाल एसोसिएट प्रोफेसर रामावतार मीणा करोड़ों का मालिक

0
53

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने कार्रवाई करते हुए पंचायती राज विभाग,इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर के अधिशाषी अभियंता हाल एसोसियट प्रोफेसर रामावतार मीणा के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज कर ऑपरेशन “भूदेव” चलाया और फिर उनके जयपुर, करौली, गंगापुर सिटी व उदयपुर में स्थित एक दर्जन ठिकानों पर सर्च अभियान चलाया। एसीबी को सर्च कार्यवाही में करोड़ो रूपये के आलीशान मकान और फार्म हाउस होने की पुष्टि हुई।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ब्यूरो मुख्यालय को गोपनीय शिकायत प्राप्त हुई थी कि पंचायती राज विभाग,इन्दिरा गांधी पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर के अधिशाषी अभियंता हाल एसोसियट प्रोफेसर रामावतार मीणा द्वारा पद पर रहते हुए रिश्वत प्राप्त की जाकर भ्रष्ट तरीके से भ्रष्टाचार के द्वारा स्वयं एवं अपने परिवारजनों के नाम से अपनी वैद्य आय से अनुपातिक रूप से अधिक चल-अचल सम्पतियां अर्जित की गई हैं, जिनकी अनुमानित कीमत करोड़ो रूपयो में है।

उक्त गोपनीय शिकायत का एसीबी की इंटेलिजेंस शाखा टीम ने गोपनीय रूप से सत्यापन किया गया तथा अधिकारी द्वारा जयपुर, गंगापुर सिटी, करौली, उदयपुर के विभिन्न स्थानों पर आवासीय भूखण्ड, प्लांट्स, फार्म हाउस, कन्स्ट्रकशन कम्पनी, अर्जित करने के तथ्य प्रकट हुए जिस पर विस्तृत रूप से तथ्य संकलित किये गये एवं तथ्यों की जाँच होने पर करीब 2.77 करोड़ (करीब 115 प्रतिशत) की परिसम्पत्तियां वैद्य आय से अधिक अर्जित का मामला बनना पाया जाने पर प्रकरण दर्ज किया गया।

जिस पर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जयपुर नगर प्रथम के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भूपेन्द्र अनुसंधान अधिकारी के नेतृत्व में सक्षम न्यायालय से तलाशी वारंट प्राप्त कर एसीबी की एक दर्जन से अधिक टीमों ने एक साथ बुधवार अल सुबह अधिशाषी अभियंता हाल एसोसियट प्रोफेसर रामावतार मीणा के जयपुर, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर एवं उदयपुर के विभिन्न स्थानों पर आवासीय भूखण्ड, प्लाट्स, फार्म हाउस, केसर, कन्स्ट्रक्शन कम्पनी करीब एक दर्जन विभिन्न ठिकानों पर तलाशी की कार्यवाही की गयी।

अब तक कि गयी सर्च कार्यवाही प्रथम सूचना रिपोर्ट में अंकित जयपुर शहर में इन्दिरा गांधी नगर में प्राइम लोकेशन पर 06 बडे प्लाट/मकान, जयपुर शहर में जगतपुरा क्षेत्र में रोहिणी नगर टीलावाला में करोड़ों रूपये की बेनामी सम्पति. जयपुर के अचलपुरा कोटखावदा में मुख्य मार्ग पर बेशकीमती व्यावसायिक उपयोग हेतु लाखो रूपये की कृषि भूमि में निवेश, खिरखिड़ा गांव करौली में करीब 5 बीघा का खेत/फार्म हाउस जिसमे लाखों रुपये का निर्माण कार्य हो रखा है।

गंगापुर सिटी में दो मंजिला मकान,एवं गंगापुर सिटी के जमीन चल-अचल संपत्ति होने की पुष्टि हुयी। आरोपी द्वारा इन्दिरा गांधी नगर, जयपुर में करीब 7500 वर्गफीट में एक आलीशान कोठी का निर्माण करवाया जा रहा है जिसमें अब तक करीब एक करोड़ रुपये का व्यय करना प्रकट हुआ है। उक्त जयपुर स्थित आलीशान मकान व खिरखिड़ा करौली स्थित फार्म हाउस, गंगापुर सिटी स्थित आलीशान दो मंजिला मकान आदि में करोडो रुपये व्यय होने का अनुमान है।

उक्त मकान, फार्म हाउस की कीमत का आकलन तकनीकी विशेषज्ञ अप्रूव्ड वैल्यू के अनुसार करवाया जा रहा है। तलाशी के दौरान करीब तीन लाख रुपये एवं लाखो रूपये का महंगी लग्जरी वाहन,जीप कम्पास होने की पुष्टि हुयी। सर्च कार्यवाही में आरोपी द्वारा अपनी पत्नी के नाम से कन्स्ट्रक्शन कम्पनी एवं माइनिंग लीज होने की पुष्टि हुई। जिसमें आरोपी द्वारा करोड़ों रुपये का निवेश करना सामने आया।

ब्यूरो के प्राथमिक आकलन, प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं अब तक तलाशी में मिले दस्तावेजों के अनुसार आरोपी रामावतार मीणा द्वारा अपने सेवाकाल में भ्रष्ट साधनों द्वारा करोड़ों रुपये की कीमत के अनेक चल-अचल सम्पतियां अर्जित करने का अनुमान है जो उनकी वैद्य आय से अनुपातिक रूप से बहुत अधिक है। इसके अतिरिक्त आरोपी एवं उसके परिजनों द्वारा कई अन्य परिसम्पतियों में निवेश के साक्ष्य मिले है जिनकी विस्तृत जांच की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here