सार्वजनिक निर्माण विभाग का अधिशाषी अभियंता तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

0
142

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो करौली टीम ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक निर्माण विभाग हिंडौन सिटी जिला करौली के अधिशाषी अभियंता भवानी सिंह मीणा को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी करौली को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म द्वारा कराये गये पेच रिपेयरिंग कार्यों की 43.19 लाख में से 10 लाख रुपये का बिल बनाकर 8.35 लाख का फर्म को भुगतान करने एवं शेष राशि का भी स्वयं द्वारा भुगतान कराने की कहकर सार्वजनिक निर्माण विभाग हिंडौन सिटी जिला करौली के अधिशासी अभियंता भवानी सिंह मीणा बतौर कमीशन 3 लाख रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

जिस पर एसीबी पुलिस निरीक्षक करौली जगदीश भारद्वाज द्वारा ट्रेप कार्रवाई करते हुये अधिशाषी अभियंता भवानी सिंह मीणा को परिवादी से 3 लाख रुपये रिश्वत राशि लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here