पुजारी सेवक महासंघ जिला जयपुर की कार्यकारिणी बैठक संपन्न

0
178
Executive meeting of Priest Sevak Mahasangh District Jaipur concluded
Executive meeting of Priest Sevak Mahasangh District Jaipur concluded

जयपुर। पुजारी सेवक महासंघ जिला जयपुर की कार्यकारिणी की बैठक गोपालबाड़ी स्थित श्री नारायण धाम-नृसिंह जी की बगीची में संपन्न हुई। जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाईमाधोपुर,सीकर जिलों के पुजारी सेवक अपनी समस्याएं लेकर उपस्थित हुए। जयपुर जिला अध्यक्ष रामावतार भारद्वाज और प्रदेश प्रमुख महामंत्री रतनलाल शर्मा ने सभी विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। महेश प्रसाद शर्मा, तहसील अध्यक्ष बस्सी,तहसील अध्यक्ष तुंगा जटाशंकर शर्मा, बजरंग शर्मा, शाहपुरा, मदन लाल शर्मा, तहसील जयपुर, प्रीतम शर्मा, जमवारामगढ़, हनुमान शर्मा ने भी अपने अपने विचार रखकर संगठन को मजबूत करने के प्रस्ताव दिए।

बैठक में समस्याओं पर चर्चा हुई। समाधान सुझाने के साथ ही कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तहसील कार्यकारिणी को विस्तार दे कर अधिकतम पुजारियों को जोड़ा जाएगा। पुजारी पंजिका संधारण एवं अद्यतन को गति प्रदान करने के लिए तहसील इकाइयां निरंतर सम्बन्धित अधिकारियों से संपर्क करेंगी। वर्ष 2018 के परिपत्र को अक्षरश: लागू करने के लिए संगठन के सभी पदाधिकारी सम्बन्धित अधिकारियों को लगातार पाबंद करने का प्रयास करते रहेंगे।

मंदिर माफी भूमि पर विद्युत आपूर्ति के कनेक्शन करवाने की प्रक्रिया सभी पदाधिकारियों को विस्तार से समझाई गई। मंदिर माफी भूमि अवाप्ति पर मुआवजा राशि पुजारियों को भुगतान करने के लिए सरकार को आदेश संशोधित करने के लिए विवश करने के लिए संगठन ने संघर्ष करने का निर्णय पारित किया। अन्य समस्याएं जिनके बारे में खाटूश्यामजी महाधिवेशन में प्रस्ताव पारित किए थे, और मांगपत्र राज्य सरकार को दिया था, मांग नहीं मानी गई हैं, इसलिए जिला कार्यकारिणी में प्रस्ताव लेकर प्रदेश कार्यकारिणी को पूरा सहयोग देने का भी प्रस्ताव पारित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here