एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड का आईपीओ 27 फरवरी को खुलेगा

0
325
Exicom Tele-Systems Limited IPO to open on February 27
Exicom Tele-Systems Limited IPO to open on February 27

मुंबई। एक्सिकॉम टेली-सिस्टम्स लिमिटेड (ईटीएसएल) 27 फरवरी, 2024 को इक्विटी शेयरों की अपनी आरंभिक सार्वजनिक पेशकश के संबंध में अपनी बोली/प्रस्ताव खोलेगी। कुल ऑफर आकार में रुपए 3,290 मिलियन रुपए 329 करोड़ (“फ्रेश इश्यू”) तक के इक्विटी शेयरों का ताज़ा इश्यू और 7,042,200 इक्विटी शेयरों तक की बिक्री की पेशकश शामिल है। ऑफर का प्राइस बैंड 135 से 142 रुपए प्रति इक्विटी शेयर तय किया गया है। बोली न्यूनतम 100 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 100 इक्विटी शेयरों के गुणकों में लगाई जा सकती है। एंकर निवेशक बोली की तारीख सोमवार, 26 जनवरी, 2024 होगी। बोली/प्रस्ताव सदस्यता के लिए मंगलवार, 27 फरवरी, 2024 को खुलेगी और गुरुवार, 29 फरवरी, 2024 को बंद होगी।

(अनिल बेदाग )

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here